Thursday, 30 April 2015

Aa chal ke tujhe me le ke chalu ek ese gagan ke tale

आ चल के तुझे मैं लेके चलूँ, एक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी ना हो, आँसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धूलकर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूंप खिले, कभी छाँव मिले, लंबी सी डगर ना खले

जहाँ दूर नज़र दौड़ाए, आज़ाद गगन लहराये
जहाँ रंगबिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाये 
सपनों में पली, हँसती वो कली, जहाँ शाम सुहानी ढले

सपनों के ऐसे जहां में, जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहा खो जाये, शिकवा ना कोई गीला हो
कही बैर ना हो, कोई गैर ना हो, सब मिल के यूँ चलते चले

Additional Information

गीतकार : , गायक : किशोर कुमार, संगीतकार : किशोर कुमार, चित्रपट : दूर गगन की छॉंव में (१९६४) / Lyricist : , Singer : Kishore Kumar, Music Director : Kishore Kumar, Movie : Door Gagan Ki Chhaon Mein (1964)

Tere mere sapne ab ek rang hai..

तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं
जहा भी ले जाए राहे, हम संग हैं

मेरे तेरे दिल का तय था एक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर, तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी.. ..

तेरे दुःख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना, चाँद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी.. ..

लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी..

Additional Information

गीतकार : शैलेन्द्र, गायक : मोहम्मद रफी, संगीतकार : सचिनदेव बर्मन, चित्रपट : गाईड (१९६५) / Lyricist : Shailendra, Singer : Mohammad Rafi, Music Director : Sachindev Burman, Movie : Guide (1965)

Churaliya Hai tumne jo dil ko....

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कही बदल ना जाना सनम
ले लिया दिल, हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना

बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुजर ना जाए ये दिन कही इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
आज तो इतना वादा करते जाना

सजाऊंगा लूट कर भी, तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा, हसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या, इस जहां को
एक दिन दिखलादूंगा मैं दीवाना

अकेले मेरे अरमां तड़प तड़पके क्यों रोते 
मेरे भी दिन क्या होते जो तुम मेरे लिए होते 
तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
आज तो इतना वादा करते जाना
Additional info..
गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी, गायक : आशा - रफी, संगीतकार : राहुलदेव बर्मन, चित्रपट : यादों की बारात (१९७३) / Lyricist : Majrooh Sultanpuri, Singer : Asha Bhosle - Mohammad Rafi, Music Director : Rahuldev Burman, Movie : Yaadon Ki Baarat (1973) : Click for 

E NARGISE MASTANA BAS ITNI SHIKAYAT HAI

ai nargisa-e-amastaanaa, bas itanee shikaayat hai
samajaa hame begaanaa, bas itanee shikaayat hai

har raah par kataraaye, har mod par ghabaraaye 
muanh fer liyaa hai tumane, ham jab bhee najr aaye 
ham ko naheen pahachaanaa, bas itanee shikaayat hai

ho jaate ho baraham bhee, ban jaate ho hamadam bhee
ai saakee-e-amayakhaanaa, sholaa bhee ho, shabanam bhee
khaalee meraa paimaanaa, bas itanee shikaayat hai

har rng kayaamat hai, har dhng sharaarat hai
dil tod ke chal denaa, ye husn kee aadat hai
aataa naheen bahalaanaa, bas itanee shikaayat ha

IN DEVNAGRI (HINDI)
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना, बस इतनी शिकायत है
समज़ा हमे बेगाना, बस इतनी शिकायत है

हर राह पर कतराये, हर मोड़ पर घबराये 
मुँह फेर लिया है तुमने, हम जब भी नज़र आये 
हम को नहीं पहचाना, बस इतनी शिकायत है

हो जाते हो बरहम भी, बन जाते हो हमदम भी
ऐ साकी-ए-मयखाना, शोला भी हो, शबनम भी
खाली मेरा पैमाना, बस इतनी शिकायत है

हर रंग कयामत है, हर ढंग शरारत है
दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है
आता नहीं बहलाना, बस इतनी शिकायत है

E phulon ki rani baharo ki malika..

ऐ फूलों की रानी, बहारों की मलिका
तेरा मुस्कुराना, गजब हो गया
ना दिल होश में है, ना हम होश में हैं 
नज़र का मिलाना, गजब हो गया

तेरे होंठ क्या हैं, गुलाबी कंवल हैं 
ये दो पत्तीयाँ, प्यार की एक ग़ज़ल है
वो नाज़ूक लबों से, मोहब्बत की बातें 
हम ही को सुनाना, गजब हो गया

कभी घूल के मिलना, कभी खुद झिझकना 
कभी रास्तों पर बहकना, मचलना
ये पलकों की चिलमन उठाकर गिराना
गिराकर उठाना, गजब हो गया

फिजाओं में ठंडक, घटापर जवानी
तेरे गेसूओं की बड़ी मेहरबानी
हर एक पेच में सेकड़ों मयकदें हैं 
तेरा लड़खड़ाना गजब हो गया

Related Videos