Thursday, 30 April 2015

Aa chal ke tujhe me le ke chalu ek ese gagan ke tale

आ चल के तुझे मैं लेके चलूँ, एक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी ना हो, आँसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धूलकर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूंप खिले, कभी छाँव मिले, लंबी सी डगर ना खले

जहाँ दूर नज़र दौड़ाए, आज़ाद गगन लहराये
जहाँ रंगबिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाये 
सपनों में पली, हँसती वो कली, जहाँ शाम सुहानी ढले

सपनों के ऐसे जहां में, जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहा खो जाये, शिकवा ना कोई गीला हो
कही बैर ना हो, कोई गैर ना हो, सब मिल के यूँ चलते चले

Additional Information

गीतकार : , गायक : किशोर कुमार, संगीतकार : किशोर कुमार, चित्रपट : दूर गगन की छॉंव में (१९६४) / Lyricist : , Singer : Kishore Kumar, Music Director : Kishore Kumar, Movie : Door Gagan Ki Chhaon Mein (1964)

No comments:

Post a Comment