Thursday, 30 April 2015

Tere mere sapne ab ek rang hai..

तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं
जहा भी ले जाए राहे, हम संग हैं

मेरे तेरे दिल का तय था एक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर, तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी.. ..

तेरे दुःख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना, चाँद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी.. ..

लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी..

Additional Information

गीतकार : शैलेन्द्र, गायक : मोहम्मद रफी, संगीतकार : सचिनदेव बर्मन, चित्रपट : गाईड (१९६५) / Lyricist : Shailendra, Singer : Mohammad Rafi, Music Director : Sachindev Burman, Movie : Guide (1965)

No comments:

Post a Comment