आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे कभी कभी इत्तेफ़ाक से, कितने अनजान लोग मिल जाते हैं उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं, कुछ याद रह जाते हैं आवाज़ की दुनियाँ के दोस्तों कल रात किसी जगह पर मुझ को किस कदर ये हसीन ख़याल मिला है राह में एक रेशमी रुमाल मिला है जो गिराया था किसी ने जानकर जिसका हो ले जाये वो पहचानकर वर्ना मैं रख लूँगा उसको अपना जानकर किसी हुस्नवाले की निशानी मानकर हँसते गाते लोगों की बातों ही बातों में कभी कभी एक मज़ाक से कितने जवान किस्से बन जाते हैं उन क़िस्सों में चंद भूल जाते हैं, चंद याद रह जाते हैं तकदीर मुझ पे मेहरबान है जिस शोख की ये दास्तान है उसने भी शायद ये पैगाम सुना हो मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो दूर बैठी ये राज वो जान ले मेरी आवाज़ को पहचान ले काश फिर कल रात जैसी बरसात हो और मेरी उसकी कही मुलाकात हो लंबी लंबी रातों में नींद नहीं जब आती कभी कभी इस फिराक से कितने हसीन ख्वाब बन जाते हैं उनमे से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं,कुछ याद रह जाते हैं
Thursday, 18 June 2015
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
Saturday, 13 June 2015
Ek ajnabi hasina se yu mulakat ho gayi
Ek ajnabi hasina se yu mulakat ho gayi
Phir kya huwa yeh naa puchho, kuchh aisi bat ho gayi
Ek ajnabi hasina se........
Woh achanak aa gayi, yun najar ke samane
Jaise nikal aya ghata se chand
Chehare pe julfen, bikhari huyi thi, din me rat ho gayi
Ek ajnabi hasina se........
Janeman janejigar hota mai shayar agar, kahata gajhal teri adao par
Maine yeh kaha toh mujhse kafa woh janehayat ho gayi
Ek ajnabi hasina se........
Khubsurat bat yeh char pal kaa sath yeh, sari umar mujhko rahega yad
Mai akela tha magar, ban gayi woh hamsafar, woh mere sath ho gayi
Ek ajnabi hasina se........
Song : Ek Ajnabi Hasina Se Yu Mulakat Ho Gayi
Movie : Ajnabee (1974)
Singer(s) : Kishore Kumar
Music By: R D Burman
Lyricist(s): Anand Bakshi
Thursday, 30 April 2015
Aa chal ke tujhe me le ke chalu ek ese gagan ke tale
आ चल के तुझे मैं लेके चलूँ, एक ऐसे गगन के तले जहाँ ग़म भी ना हो, आँसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे चंदा की किरण से धूलकर, घनघोर अंधेरा भागे कभी धूंप खिले, कभी छाँव मिले, लंबी सी डगर ना खले जहाँ दूर नज़र दौड़ाए, आज़ाद गगन लहराये जहाँ रंगबिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाये सपनों में पली, हँसती वो कली, जहाँ शाम सुहानी ढले सपनों के ऐसे जहां में, जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो हम जा के वहा खो जाये, शिकवा ना कोई गीला हो कही बैर ना हो, कोई गैर ना हो, सब मिल के यूँ चलते चले
Additional Information
गीतकार : , गायक : किशोर कुमार, संगीतकार : किशोर कुमार, चित्रपट : दूर गगन की छॉंव में (१९६४) / Lyricist : , Singer : Kishore Kumar, Music Director : Kishore Kumar, Movie : Door Gagan Ki Chhaon Mein (1964)
Tere mere sapne ab ek rang hai..
तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं जहा भी ले जाए राहे, हम संग हैं मेरे तेरे दिल का तय था एक दिन मिलना जैसे बहार आने पर, तय है फूल का खिलना ओ मेरे जीवन साथी.. .. तेरे दुःख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे तेरे ये दो नैना, चाँद और सूरज मेरे ओ मेरे जीवन साथी.. .. लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा आ के मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा ओ मेरे जीवन साथी..
Additional Information
गीतकार : शैलेन्द्र, गायक : मोहम्मद रफी, संगीतकार : सचिनदेव बर्मन, चित्रपट : गाईड (१९६५) / Lyricist : Shailendra, Singer : Mohammad Rafi, Music Director : Sachindev Burman, Movie : Guide (1965)
Churaliya Hai tumne jo dil ko....
चुरा लिया है तुमने जो दिल को नजर नहीं चुराना सनम बदल के मेरी तुम जिंदगानी कही बदल ना जाना सनम ले लिया दिल, हाय मेरा दिल हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में गुजर ना जाए ये दिन कही इसी तमन्ना में तुम मेरे हो, तुम मेरे हो आज तो इतना वादा करते जाना सजाऊंगा लूट कर भी, तेरे बदन की डाली को लहू जिगर का दूंगा, हसीं लबों की लाली को है वफ़ा क्या, इस जहां को एक दिन दिखलादूंगा मैं दीवाना अकेले मेरे अरमां तड़प तड़पके क्यों रोते मेरे भी दिन क्या होते जो तुम मेरे लिए होते तुम मेरे हो, तुम मेरे हो आज तो इतना वादा करते जाना
Additional info..
गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी, गायक : आशा - रफी, संगीतकार : राहुलदेव बर्मन, चित्रपट : यादों की बारात (१९७३) / Lyricist : Majrooh Sultanpuri, Singer : Asha Bhosle - Mohammad Rafi, Music Director : Rahuldev Burman, Movie : Yaadon Ki Baarat (1973) : Click for
E NARGISE MASTANA BAS ITNI SHIKAYAT HAI
ai nargisa-e-amastaanaa, bas itanee shikaayat hai samajaa hame begaanaa, bas itanee shikaayat hai har raah par kataraaye, har mod par ghabaraaye muanh fer liyaa hai tumane, ham jab bhee najr aaye ham ko naheen pahachaanaa, bas itanee shikaayat hai ho jaate ho baraham bhee, ban jaate ho hamadam bhee ai saakee-e-amayakhaanaa, sholaa bhee ho, shabanam bhee khaalee meraa paimaanaa, bas itanee shikaayat hai har rng kayaamat hai, har dhng sharaarat hai dil tod ke chal denaa, ye husn kee aadat hai aataa naheen bahalaanaa, bas itanee shikaayat ha
IN DEVNAGRI (HINDI)
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना, बस इतनी शिकायत है समज़ा हमे बेगाना, बस इतनी शिकायत है हर राह पर कतराये, हर मोड़ पर घबराये मुँह फेर लिया है तुमने, हम जब भी नज़र आये हम को नहीं पहचाना, बस इतनी शिकायत है हो जाते हो बरहम भी, बन जाते हो हमदम भी ऐ साकी-ए-मयखाना, शोला भी हो, शबनम भी खाली मेरा पैमाना, बस इतनी शिकायत है हर रंग कयामत है, हर ढंग शरारत है दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है आता नहीं बहलाना, बस इतनी शिकायत है
E phulon ki rani baharo ki malika..
ऐ फूलों की रानी, बहारों की मलिका तेरा मुस्कुराना, गजब हो गया ना दिल होश में है, ना हम होश में हैं नज़र का मिलाना, गजब हो गया तेरे होंठ क्या हैं, गुलाबी कंवल हैं ये दो पत्तीयाँ, प्यार की एक ग़ज़ल है वो नाज़ूक लबों से, मोहब्बत की बातें हम ही को सुनाना, गजब हो गया कभी घूल के मिलना, कभी खुद झिझकना कभी रास्तों पर बहकना, मचलना ये पलकों की चिलमन उठाकर गिराना गिराकर उठाना, गजब हो गया फिजाओं में ठंडक, घटापर जवानी तेरे गेसूओं की बड़ी मेहरबानी हर एक पेच में सेकड़ों मयकदें हैं तेरा लड़खड़ाना गजब हो गया
Subscribe to:
Posts (Atom)